नई दिल्ली:- भारत में पिछले सालों की तुलना में 2023 में कार की चोरी की संख्या में दोगुनी से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं, बाइक लूट की घटनाएं कारों की तुलना में नौ गुना से भी ज्यादा हैं. भारत की राष्ट्रीय राजधानी यानी दिल्ली मोस्ट स्टोलन व्हीकल्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली 2023 में मोस्ट रिकॉर्डेड व्हीकल रॉबरीज की लिस्ट में सबसे टॉप में है. 2023 में चोरी हुए वाहनों की कुल संख्या में 37% हिस्सेदारी दिल्ली की है. यहां हर 12 मिनट में एक व्हीकल चोरी हो जाती है. सबसे ज्यादा डकैती वाले इलाकों में उत्तम नगर, भजनपुरा, शाहदरा, बदरपुर और पटपड़गंज के नाम शामिल हैं.
2023 व्हीकल थेफ्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि मारुति सुजुकी की WagonR भारत में सबसे अधिक चोरी होने वाली कार है, जिसने मारुति सुजुकी की ही स्विफ्ट और डिजायर को भी पीछे छोड़ दिया है. इसके बाद Hyundai की Grand i10, Santro, Creta और Honda City के नाम शामिल हैं.
बाइक की चोरी हो गई है आम
भारत में डकैती की दर में काफी वृद्धि हो रही है और बाइक चोरी कार डकैती की तुलना में नौ गुना अधिक आम हो गई है. Honda की Splendor को 2023 की सबसे अधिक चोरी की गई बाइक के रूप में दर्ज किया गया. इसके बाद Honda Activa, TVS Apache और Royal Enfield Classic 350 के नाम हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस विभाग ने कहा कि ‘हाई रीसेल वैल्यू और स्पेयर पार्ट्स की ज्यादा डिमांड के कारण चोरी की गई 10 बाइक में से छह Hero CD Deluxe, Hero HF Deluxe, Hero Splendor और Hero Splendor Plus हैं.’
रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि सफेद रंग की कारें सबसे ज्यादा चोरी की गईं और इस लिस्ट में बेंगलुरु का स्थान 9% है. इसके बाद 5% के साथ चेन्नई और उसके बाद हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता जैसे अन्य शहर हैं. वहीं दिल्ली में सालाना 3 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जाते हैं.
