नई दिल्ली:- वास्तु शास्त्र में घर-दफ्तर से लेकर हर जगह के लिए नियम बताए गए हैं. यदि इन नियमों का पालन ना किया जाए तो कई समस्याएं होती हैं. साथ ही घर में कुछ चीजों को वर्जित भी बताया गया है. जैसे- घर में काला रंग करना. पेंट के तौर पर घर में काले रंग का इस्तेमाल वास्तु शास्त्र में अशुभ माना गया है. ऐसा करने से घर में बिन बुलाए कई मुसीबतें चली आती हैं. यही वजह है कि पेंट के तौर पर ही नहीं बल्कि कई जगहों और कामों में काले रंग को निषिद्ध माना गया है.
हिंदू धर्म में काले रंग को अशुभता का प्रतीक माना गया है. इसलिए किसी भी शुभ कार्य में काले रंग का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. पूजा-पाठ, शादी-विवाह, यज्ञ अनुष्ठान आदि में काला रंग पहनने या सजावट में भी इस्तेमाल करने की सख्त मनाही है. इसी तरह घर की दीवारों पर चाहे अंदर हो या बाहर काले रंग का उपयोग नहीं करना चाहिए.
काले रंग का है राहु से संबंध
वास्तु ही नहीं ज्योतिष शास्त्र में भी काले रंग के उपयोग का संभलकर ही उपयोग करने की सलाह दी गई है. दरअसल, काले रंग का संबंध शनि और राहु से है. घर में राहु की उपस्थिति गरीबी, अशांति, बीमारियों का कारण बनती है. ऐसे घर के लोग कभी सुखी नहीं रहते, साथ ही उन्हें कामों में सफलता नहीं मिलती है.
इन जगहों पर तो काले रंग का उपयोग बेहद अशुभ
वैसे तो घर में कहीं भी काले रंग का पेंट नहीं करना चाहिए. लेकिन कुछ जगहों पर तो काला पेंट करने की सख्त मनाही है. वरना जिंदगी बहुत कष्टकारी हो जाती है. साथ ही गहरे रंग जैसे- गहरा नीला, गहरा जामुनी आदि का भी इस्तेमाल ना करें.
- बच्चों के या बड़ों के बेडरूम में काला पेंट ना करें. इससे मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है.
- स्टडी रूम में काला पेंट करने से बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है. उनके मन में नकारात्मक विचार आते हैं. साथ ही बच्चों के मानसिक विकास पर प्रभाव पड़ता है.
- किचन में भी आपको काले रंग के प्रयोग से बचना चाहिए. यहां तक कि किचन के काउंटर टॉप पर भी काले रंग का प्रयोग करने से बचना चाहिए. जबकि अधिकांश लोगों के घर में किचन का प्लेटफॉर्म काले रंग का होता है. यदि काले रंग का पत्थर लगा हो तो उसके दुष्प्रभाव को कम करने के लिए गैस चूल्हे के नीचे हल्के रंग की टाइल रख दें.
