नई दिल्ली:– भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एयरटेल ने TATA Group की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस ( TCS) को पछाड़ दिया है और मार्केट कैप के हिसाब से देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।
सोमवार, 21 जुलाई को कारोबारी सत्र के दौरान एयरटेल के शेयर (Airtel Share Price) 0.43 फीसदी तक चढ़ गए, जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 11.45 लाख करोड़ को पार कर गया। जो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के 11.42 लाख करोड़ रुपए से 2807 करोड़ रुपए ज्यादा है।
भारती एयरटेल ने यह ग्रोथ पिछले एक से दो साल में हासिल की है। क्योंकि, कंपनी तीन साल पहले तक टॉप-10 में भी शामिल नहीं थी। अब सवाल यह है कि आखिर पहले और दूसरे नंबर पर कौन सी कंपनियां काबिज हैं? चलिए जानते हैं।
पहले और दूसरे पर कौन?
Top 3 Indian companies : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) भारत की सबसे वैल्युएबल कंपनी है। उसका मार्केट कैप 19.32 लाख करोड़ रुपए है, जो भारत में किसी कंपनी का सबसे ज्यादा है। RIL लंबे समय से पहले नंबर पर काबिज है।
जबकि, HDFC Bank देश की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 15.33 लाख करोड़ रुपए है। वहीं अब भारती एयरटेल देश की तीसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई है। आंकड़ों की मानें तो कंपनी के मार्केट कैप में इस साल 2 लाख करोड़ रुपए की बड़ी उछाल देखने को मिली है।
