नई दिल्ली:– अगर कोई कंपनी अपने कर्मचारियों को वजन कम करने के लिए पैसे दो तो काम का काम भी हो जाएगा और कंपनी के कर्मचारी हेल्दी भी हो जाएंगे। कुछ ऐसा ही कर रही है चीन की एक कंपनी। अपने कर्मचारियों को हेल्दी रखने के मकसद से कंपनी में एक चैलेंज का आयोजन किया है। इस चैलेंज में वजन कम करने वाले एक कर्मचारी को 2,800 डालर करीब 2.5 लाख रुपये
मिले हैं।
साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शेन्जेन स्थित टेक फर्म अरशी विजन इंक अपने वार्षिक ‘मिलियन युआन वेट लास चैलेंज’ की वजह से सुर्खियां बटोर रही है। कंपनी अब तक कर्मचारियों को 20 लाख युआन यानी करीब 2.4 करोड़ रुपये कर्मचारियों को पुरस्कार के तौर पर दे चुकी है।
कितना वजन कम करने पर मिलता है पुरस्कार?
कंपनी के सभी कर्मचारी इस चैलेंज के रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र हैं और वजन से 500 ग्राम वजन कम करने पर प्रतिभागियों को 500 युआन का नकद पुरस्कार दिया जाता है। दिलचस्प बात यह है कि इस चुनौती में जुर्माने का नियम भी शामिल है। जिन प्रतिभागियों का वजन फिर से बढ़ जाता है, उन्हें हर आधा किलो वजन बढ़ने पर 800 युआन 9,337 रुपये का जुर्माना भी देना होता है।
आपको बता दें कि बता दें कि आमतौर पर 360 के नाम से भी जाना जाता है। पिछले 12 अगस्त को ये टेक कंपनी अपने सालाना मिलियन युआन वेट लॉस चैलेंज के कारण सुर्खियों में आ गई। बताया जाता है कि हर साल होने वाले इस प्रोग्राम का उद्देश्य कंपनी के कर्मचारियों को रोजाना एक्ससाइज और संतुलित आहार से लेकर एक हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करना है।