नई दिल्ली :- आज की तकनीकी में HMD ग्लोबल ने चुपचाप अपना पहला रफ एंड टफ 5G रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये फोन Nokia XR21 स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्जन है। जिसे पिछले साल Nokia ब्रांडिंग के तहत पेश किया गया था। अब कंपनी ने नया HMD XR21 को पेश कर दिया है। इस फोन का पानी में डूबने और ऊंचाई से गिरने पर भी कुछ नहीं बिगड़ेगा। ये डिवाइस MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड है। साथ ही फोन को IP69K सर्टिफिकेशन भी मिला है जो फोन पानी और धूल पानी से बचाता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स:
HMD XR21 फोन की कीमत
HMD XR21 फोन सिंगल मिडनाइट ब्लैक कलर में आता है और इस 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ €600 है। इस फोन को अभी सिर्फ यूरोप में लॉन्च किया गया है।
HMD XR21 के फीचर्स
HMD का ये फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में आपको 6.49-इंच FHD+ 120Hz LCD स्क्रीन मिलेगी। HMD के इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 5G SoC प्रोसेसर मिलेगा। डस्ट और वॉटरप्रूफ के फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। फोन में MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी मिलेगी।
कैमरा की बात करें तो HMD के इस फोन में 64MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा मिलेगा तो वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4800mAh की बैटरी है।
