नई दिल्ली:– भारतीय टीम के युवा और विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह से रंगदारी का मामला सामने आया है। रिंकू सिंह से ₹5 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, इस साल फरवरी से अप्रैल के बीच रिंकू की प्रमोशनल टीम को 3 धमकी भरे मेसेज मिले और यह धमकी गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम गैंग ने दी है।
पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद है, जिसे वेस्टइंडीज से हिरासत में लिया गया था। इसके बाद 1 अगस्त को वेस्टइंडीज ने उसे भारत को सौंप दिया
रिंकू को तीन बार किया गया था मैसेज नवीद ने क्रिकेटर रिंकू सिंह से पांच करोड़ की फिरौती मांगी थी। इसके लिए उसने 5 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजकर 57 मिनट पर पहला मैसेज भेजा था। उसमें लिखा था, ‘उम्मीद है कि आप ठीक होंगे। मैं आपका सबसे बड़ा फैन हूं और मुझे खुशी है कि आप केकेआर टीम से खेल रहे हैं। रिंकू सर, उम्मीद है कि आप अपने एक दिन आप अपने करियर के शिखर पर पहुंचेंगे। साहब, एक विनती है, अगर आप थोड़ी आर्थिक मदद कर सकें तो अल्लाह आपको और बरकत देगा, इंशाल्लाह।’
