देश में 2021 में बच के करीब 772 छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की लेकिन रिचार्ज पर बात यह है कि दो बहनों ने एक साथ परीक्षा पास की और एक नया करती मां हासिल किया जी हां हम बात कर रहे हैं अंकित जैन की दिन की ऑल इंडिया रैंक तीन है और वर्तमान रीवा हुजूर एसडीएम वैशाली जयंती जिनकी ऑल इंडिया एंट्री है या 21 है
जानते हैं आइएएस वैशाली के परिवार के बारे में
वैशाली के पिता सुशील कुमारजैन एक बिजनेसमैन है और उनकी मां अनीता जैन अग्रणी है उनके अलावा उनके भाई और एक बहन है उनकी बड़ी बहन अंकित भी एक आईएएस अधिकारी है उनकी बड़ी बहन अंकित भी एक आईएएस अधिकारी है जिन्होंने यूपीएससी 2020-21 की तैयारी में तीसरा स्थान हासिल करने में सफलता हासिल की है उन्होंने समाज के हर युवा छात्र को एक बहुत अच्छा संदेश दिया है उन्होंने अपनी योग्यता से समाज को बताया है की कड़ी मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती जो कोई भी जरूरत रहता है और कड़ी मेहनत करता है उसे निश्चित रूप से सफलता मिलती है।
आइएएस वैशाली जैन की पहचान
यूपीएससी रिजल्ट 2020-21 इस वैशाली जैन के परिवार के लिए दोहरी खुशियां लेकर आया दोनों इस बहनों ने का क्लियर किया और तीसरी और 21वीं रैंक हासिल करने में भी कामयाब रहे आपको बता दे की बड़ी बहन अंकित जैन 2020-21 में ऑल इंडिया में तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रही जबकि छोटी बहन यानी वैशाली जैन ने 21वां स्थान हासिल किया।
उनकी पहली पोस्टिंग रीवा में हुई
2021 बैच की इस वैशाली जैन को पहली पोस्टिंग रीवा में मिली थी मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि रीवा में यह मेरी पहली पोस्टिंग है इसलिए मैं सबसे पहले रीवा में उन चीजों का पता लगाऊंगा कहां कमी रह गई है क्या किया जा सकता है इसके बाद में सरकारी परियोजनाओं को भी जनता तक पहुंचाने का काम करूंगा जनता और मेरा पहला फोकस रहेगा की कोई भी लाभार्थी सरकारी योजनाओं से बस इतना रहे और सरकार भी जो योजनाएं हैं वह हर लाभार्थियों तक पहुंचे।
