अगर आप कभी किसी मध्यम वर्ग के परिवार से आने वाले व्यक्ति से पूछेंगे कि उसका सपना क्या है, तो आमतौर पर यही कहेगा कि अच्छी नौकरी, सुंदर पत्नी, स्वस्थ बच्चे, बड़ा सा घर और सुखी जीवन. पर इस सुखी जीवन को हासिल करने के लिए इंसान को बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं. सारी जिंदगी पैसे (How to save money) कमाने में गुजार देने पड़ते हैं. पर एक महिला ने बचत के ऐसे तरीकों को अपनाया है कि सुखी जीवन के लिए आवश्यक रुपये उसने मात्र 31 साल की उम्र में जुटा लिए हैं. इस वजह से वो अब 35 साल (Retire at 35 years of age) की उम्र तक ही काम करना चहती है और फिर रिटायरमेंट वाली लाइफ बिताना चाहती है.
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los Angeles, USA) में रहने वाली केटी टी (Caitie T), सोशल मीडिया पर ‘मिलेनियल मनी हनी’ के नाम से फेमस हैं. जब उन्होंने अपने 20वें साल में कदम रखा तो वो हर युवा लड़की (Woman Saves 12 Crore rupees for Retirement) की तरह सोच रखती थी जिसे पार्टी करना पसंद था और ऐश-ओ-आराम की जिंदगी के लिए पैसे उड़ाना अच्छा लगता था. पर जैसे-जैसे वो बड़ी होती गई, उसे समझ में आया कि बचत करने के कितने फायदे होते हैं और वो पैसे सेव कर के अपने लिए बेहतर भविष्य बना सकती है.
तब से उन्हें बचत की शक्ति समझ आई.thumbnailमहिला को आया पैसे बचाने का ख्यालकेटी ने 2021 में बिजनेस इंसाइडर से बात करते हुए कहा था कि जब वो 26 साल की थीं, तब उन्होंने बचत करना नहीं शुरू किया था. उन्हें लगा था कि अमीर बनने के लिए उन्हें 65 साल तक काम करना पड़ेगा और तब जाकर वो रिटायर हो पाएंगी. ये एक तरह की पहल है, जिसके जरिए इंसान कम उम्र में फाइनैंशियल इंडिपेंडेंट हो सकता है. उन्होंने आंकलन किया कि अपने रिटायरमेंट से जुड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कितने पैसों की जरूरत है.
उन्होंने पाया कि उनका सालान खर्च 30 लाख रुपये तक है. इस अमाउंट को उन्होंने डबल किया और तब गणना से वो 12 करोड़ रुपये के फिगर पर पहुंचीं, जिसके तहत वो 35 साल की उम्र में रिटायर हो सकती थीं. उन्होंने अपने खर्चों को कम किया और फिर इस ओर कदम बढ़ाया कि कैसे वो इस अमाउंट को हासिल कर सकती हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत से बचत की और लोगों को भी करने के तरीके सिखाने लगीं.
1. गैर जरूरी खर्च बंद करेंकेटी ने कहा कि सेविंग शुरू करते वक्त ये ध्यान देना चाहिए कि गैर जरूरी खर्च कम करने आवश्यक हैं. उन्होंने बताया कि पहले वो जिम की मेंबरशिप, पार्लर, मेकअप आदि पर हजारों रुपये उड़ा देती थीं. पर उन्होंने जल्द ही ‘नो स्पेंड ईयर’ का रूल निकाला. जिसमें वो कोशिश करती हैं कि एक साल में सबसे कम खर्च करें. वो अब लग्जरी सामानों पर खर्च नहीं करतीं. इस तरह काफी पैसे बचा लेती हैं.
2. जितना ज्यादा इंवेस्टमेंट, उतना अच्छाउन्होंने बताया कि पैसे को सेविंग्स में रखने से अच्छा है कि उसे इंवेस्ट किया जाए, जिससे वो ज्यादा से ज्यादा बढ़ें. जितना ज्यादा निवेश होगा, उतना ज्यादा पैसे बढ़ेंगे. वो हेल्थ सेविंग अकाउंट, रिटायरमेंट अकाउंट आदि में पैसे इंवेस्ट करती रहती हैं.
3. ज्यादा पैसे मिलने वाली जगह पर काम करेंकेटी ने बताया कि करियर में मूव करते रहना, नौकरियां बदलते रहना जरूरी है. जहां आपके काम के लिए पैसे ज्यादा मिलें, वहां पर काम करना अच्छा रहता है. वो पहले एक विज्ञापन एजेंसी में ग्राफिक डिजाइनर थीं. फिर उन्होंने टेक कंपनी में काम शुरू किया जहां उनकी सैलेरी बढ़ गई.
4. रेंट देने से बचेंअक्सर लोग इंडिपेंडेंट बनने के चक्कर में एक ही शहर में रहकर अपने माता-पिता के घर से अलग रहते हैं और किराये के मकान ले लेते हैं. इस चक्कर में उनका पैसा रेंट में चला जाता है. ऐसे में समझदारी इसी में है कि जहां भी रेंट देने से बचा जा सके, वहां पर किराया ना दें. उन्होंने भी यही किया, मुश्किल वक्त में वो किराये का घर छोड़कर माता-पिता के घर पर जाकर रहने लगीं.
5. उत्साह से करें सेविंगउन्होंने जो सबसे महत्वपूर्ण बात कही है, वो ये है कि लोगों को अपनी सफलताओं का जश्न मनाना चाहिए. ज्यादा बचत करने के चक्कर में लोगों को जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को ताक पर नहीं रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि वो इंकम का 80 फीसदी हिस्सा सेव करती हैं पर दोस्तों के साथ भी घूमती-फिरती हैं.
Post Views: 0