कांकेर
कांकेर से ऐसा दर्दनाक वीडियो सामने आया है कि इंसानियत की रूह कांप उठेगी। वीडियो में एक युवती मासूम बच्चों को हैवानों की तरह मारती पिटती नजर आ रही है।
ये वीडियो कांकेर के शिवनगर के दत्तक ग्रहण केंद्र का है। और बच्चों को पीटने वाली बेरहम महिला वहां की प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी है। सीमा जिन बच्चों को मार रही है, वो मां-बाप के ठुकराए गए बच्चे हैं, जिन्हें इस संस्थान को बच्चों को पालने की जिम्मेदारी दी जाती है। लेकिन जिस संस्थान में बच्चों को पालने की जिम्मेदारी दी जाती है, वहीं उन मासूमों पर जुल्म ढाया जाने लगे तो फिर लोग कहां जायेंगे। वीडियो में महिला पहले एक बच्चे की पिटाई करती है, और फिर दूसरी बच्ची की भी पिटाई करने लगती है।कांकेर के इस दत्तक ग्रहण केंद्र में 0 से 6 वर्ष तक के यतीम बच्चों को रखा जाता है।
वीडियो में दिख रहा है कि सीमा ने एक बच्ची को पहले हाथ से मारा फिर बाल पकड़कर उठाकर जमीन पर पटक दिया। जमीन पर गिरी बच्ची को दोबारा फिर से खड़ा किया, एक बांह पकड़कर पलंग पर पटक दिया। बच्ची चीखती है, चिल्लाती है, रोने लगती है।
इसके बाद दो महिला पास से गुजरती है, जो वहीं काम करती है।इसी दौरान एक बच्ची से मैनेजर सवाल जवाब करने लगती है। दूर खड़ी बच्ची को पास बुलाती है और फिर बाल पकड़ पिटाई शुरू कर देती है। बच्ची गिरती है तो उसे उठाकर मारपीट करती है। इसके बाद भी मैनेजर का गुस्सा शांत नहीं होता, वह गाली-गलौज करने लगती है।
खबर तो ये भी है कि प्रोग्राम मैनेजर का बॉयफ्रेंड है, जो अक्सर रात में संस्था में पहुंचता है। जबकि यहां बाहरी लोगों का आना प्रतिबंधित है।