सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की और बाघ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें लड़की आदमखोर बाघ को पुचकारने की कोशिश करती हुई नजर आती है. लेकिन, तभी खूंखार जानवर बिदक जाता है और फिर लड़की के पैर को लपक लेता है. कुछ ही सेकंड की ये क्लिप किसी की भी हार्टबीट बढ़ा सकती है. इसलिए कमजोर दिल वाले ये वीडियो ना ही देखें तो अच्छा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की बाघ के बिल्कुल बगल में खड़ी नजर आती है.
ये देखकर आप भी सन्न रह गए होंगे. क्योंकि, जिस जानवर की कल्पना मात्र से लोगों की रूह कांप उठती है उसके बगल में लड़की ऐसे चिल कर रही है मानो वो कोई कुत्ता हो. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की बाघ के सिर पर हाथ फेरकर उसे पुचकारती की कोशिश करती है. लेकिन अगले ही पल खौफनाक दृश्य सामने आता है. आप देख सकते हैं कि जैसे ही लड़की बाघ के सिर को छूती है, खूंखार जानवर उसे लपक लेता है. इसके बाद क्या होता है, वो आप खुद वीडियो में देख लीजिए.
बाघ ने लड़की को लपका, देखिए फिर क्या हुआरोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @earth.reel अकाउंट पर शेयर किया गया है. यूजर ने पूछा है, अगर आप इस सिचुएशन में होते, तो क्या करते? वीडियो को अब तक तीन हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, लेकिन हर कोई क्लिप देखकर सहम गया है.
एक यूजर ने लिखा है, चाहो तो गोल्ड फिश पाल लो, लेकिन भैया बाघ मत पालो. किसी दिन लेने के देने पड़ जाएंगे. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, वीडियो पर सिर्फ लाइक्स के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं.