अंतरिक्ष से धरती को देखना सोचिए कितना रोमांचकारी अनुभव होगा. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के कई एस्ट्रोनॉट आए दिन अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से धरती की वीडियो बनाकर शेयर करते हैं. जो खूब वायरल होते हैं. सोशल मीडिया ऐसे वीडियोज से भरा पड़ा है. लेकिन कभी आपने अंतरिक्ष से रात के समय धरती का नजारा देखा है? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक क्लिप वायरल हो रही, जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं. इसमें बड़े-बड़े देश छोटे-छोटे घरों की तरह चमकते नजर आ रहे हैं. कई लोगों ने तो इसमें अपना भारत भी तलाशने की कोशिश की.34 मिनट की ये क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @MAstronomers एकाउंट से शेयर की गई है.
देखिए अंतरिक्ष से अपनी धरती कितनी साफ-साफ नजर आ रही है. देश के देश इसमें रोशनी से चकाचौंध दिख रहे हैं. इसे देखकर लोग हैरान हैं. कुछ लोगों ने कहा-अपनी धरती को काफी कूल नजर आ रही. कुछ ने इसमें भारत को तलाशने की कोशिश भी की. कुछ को पाकिस्तान और चीन भी नजर आने लगे. कुछ यूजर्स ने इसका स्क्रीनशॉट बनाकर शेयर भी किया. अब तक 2.20 लाख से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है. तकरीबन 6 हजार लाइक्स मिले हैं.नासा ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं.इससे पहले अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.
उसमें सेंटर में जिब्राल्टर सागर नजर आ रहा था, जिसका पानी नीला-नीला है. तस्वीर में दोनों ओर यूरोप और अफ्रीका महाद्वीप का नजारा दिख रहा है. इसकी पहचान इसके भूरे और हरे रंग की वजह से हो पाई. घने बादल भी छाए हुए दिखे.
