*मध्यप्रदेश:-* भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा. कई लोगों के लिए रोजमर्रा तो कई लोगों के लिए लंबी दूरी का सफर कम समय में तय करने का साधन ट्रेन ही है.भारत में बोरीबंदर से ठाणे के बीच 34 किलोमीटर तक पहली ट्रेन चलाई गई है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि देश का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है. यदि नहीं तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं.बता दें कि देश का पहला रेलवे स्टेशन आर्थिक राजधानी मुंबई में बनाया गया था. देश के सबसे पुराने या कहें देश के पहले रेलवे स्टेशन का नाम विक्टोरिया टर्मिनस था.ये रेलवे स्टेशन साल 1878 में बनना शुरू हुआ था. जिसे बनने में लगभग 9 साल का समय लग गया था और ये साल 1887 में बनकर तैयार हो गया था.वहीं साल 1996 में इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन कर दिया गया था. जो साल 2017 में फिर बदला गया और इसे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रख दिया गया.आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रेलवे स्टेशन का नाम विश्व धरोहर स्थल में शामिल है. फिलहाल ये भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक भी है.