*भोपाल:-* हर माता-पिता अपने बच्चे को अच्छे से अच्छा पढ़ाना चाहते हैं. ऐसे में कई बार उन्हें अपने बजट का खयाल रखकर अपना मन मारना पड़ता है.कई बार वो कोई अच्छा कोर्स अपने बच्चे को करवाना चाहते हैं, या फिर उनका बच्चा वो पढ़ाई करना चाहता है, लेकिन उसकी फीस सुनकर वो बच्चे को वो पढ़ाई नहीं करवा पाते.आज हम आपको जिस कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं वो भी कुछ ऐसा ही है. जिसकी फीस जानकर हर कोई हैरान रह जाता है.यदि आप भी नहीं जानते हैं कि भारत का सबसे महंगा कोर्स कौन सा है तो आप इसके बारे में यहां जान सकते हैं.दरअसल हम मेडिकल कोर्स की बात कर रहे हैं, जिसके लिए आपको अकादमिक स्तर पर भी अच्छे मार्क्स की जरूर होती है. ये कोर्स डी वाईपाटिल मेडिकल कॉलेज में होता है.ये कोर्स करने के लिए लगभग 1.35 से लेकर 1.40 करोड़ रुपए का खर्चा आता है. इतना ही नहीं यहां एडमिशन के लिए छात्रों को एकमुश्त 2.84 लाख रुपए जमा करना होता है।
