,
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा सा बच्चा महेंद्र सिंह धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट लगाता नजर आता है. इतनी छोटी सी उम्र में उसकी गजब की काबिलियत देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे.ये है नन्हा धोनी, मारता है गजब का हेलीकॉप्टर शॉट,
महेंद्र सिंह धोनी को कौन नहीं जानता है. वह देश के एक जाने-माने क्रिकेटर हैं और सबके चहेते भी. वह अपनी कप्तानी में भारत को दो-दो वर्ल्ड कप दिला चुके हैं. न सिर्फ कप्तानी बल्कि उनकी बहुत सारी खूबियां हैं, जो लोगों को पसंद आती हैं. जैसे उनके बैटिंग करने का तरीका. उनके हेलीकॉप्टर शॉट तो इतने फेमस हैं कि कई क्रिकेटर उनकी कॉपी करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर भी अक्सर उनके हेलीकॉप्टर शॉट से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते हैं. आजकल ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा सा बच्चा एकदम धोनी स्टाइल में गजब के हेलीकॉप्टर शॉट लगाता नजर आता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा कितना छोटा है. उसकी उम्र मुश्किल से 7 या 8 साल होगी, लेकिन इसी उम्र में उसने बल्ला थाम लिया है और न सिर्फ बल्ला थामा है बल्कि गजब के शॉट भी लगा रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे उसे कितने सालों का एक्सपीरियंस हो. ऐसा नहीं है कि वह हल्के-फुल्के शॉट लगा रहा है, बल्कि एकदम पॉवर हिटिंग शॉट लगाता है, जो सीधे बाउंड्री पार ही हो जाए. बच्चे का हेलीकॉप्टर शॉट तो देखने लायक है. आपने इतने छोटे बच्चे में ऐसी काबिलियत शायद ही कभी देखी होगी.