नई दिल्ली। आज के समय में स्टूडेंट और टीचर का रिश्ता केवल शिक्षा तक नहीं होता बल्कि टीचर स्टूडेंट का मित्र भी होता है। सोशल मीडिया पर टीचर और स्टूडेंट से संबंधित कई खबरें वायरल होती है। टीचर को दुनिया और किताबी ज्ञान देते तो देखा ही था लेकिन क्या हो अगर कोई लेडी टीचर सेक्स का ज्ञान दे तो…दरअसल ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जो ब्राजील का है। हां क्लास 6 के बच्चों को पढ़ाने वाली टीचर असल में ओनलीफैंस की टॉप मॉडल निकली। महिला बच्चों को बायोलॉजी पढ़ाती थी। लेकिन इसके बाद रत फैंस पर अपने वीडियोज और फोटोज पोस्ट कर पैसे कमाती थी।
इस बात का खुलासा तब हुआ, जब उसके एक स्टूडेंट के पिता ने टीचर का अश्लील वीडियो देख लिया। इसके बाद तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत इसकी कंप्लेन कर दी।
इस टीचर का नाम रोक्साना डोस रिस अब्रांतेस है। उसके ऊपर गंदे साइट्स पर अपनी अश्लील फोटोज और वीडियोज शेयर करने आरोप है। उसके खिलाफ एथिक्स कमेटी ऑफ द फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफ एस्पिरीटो सैंटो में शिकायत की गई है। एक स्टूडेंट के पिता ने यह शिकायत दर्ज करवाई है। उनके मोबाइल पर वीडियो देखने के बाद यह बात बाकी स्टूडेंट्स और पैरेंट्स तक पहुंची।