बिलासपुर:- लड़की हैंडल की तरफ़ पीठ करके उसकी गोद में बैठी हुई है. ज़रा सी चूक होने पर गंभीर एक्सीडेंट की भी हो सकती है.इस प्रेमी जोड़े को न तो अपनी जान की चिंता है, न औरों की. दोनो ने हेलमेट भी नहीं पहना है. स्कूटी चलाने वाले के पीछे बैठने की बजाय युवती उसकी गोद में बैठी हुई है और स्कूटी चलाने वाले के साथ लिपट चिपक कर प्रेम का इजहार कर रही है. इस तरह चलती स्कूटी पर प्रेम प्रदर्शन दुर्घटना का कारण बन सकता है.
इस कपल को पुलिस ग्राउंड वहां से रघुराज स्टेडियम के पीछे इमलीपारा रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड के बाद शिव टॉकीज के सामने से टिकरापारा यादव मोहल्ले तक घूमते हुए देखा गया.
इस मामले में बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आधे घंटे के अंदर ही स्टंट करते हुए एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वाले युवक को थाने बुलाकर कार्रवाई की गई है, और ₹8800 का जुर्माना किया गया है.