ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हनी ब्रुक्स ने ये कारनाम कर घर बैठे लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं। हनी अपने मॉडलिंग शौक से 8 लाख रुपये से अधिक की कमाई प्रति हप्ते कर रही हैं। हनी एक किसान की पत्नी हैं जहां पर उन्हे रोजमर्रा के काम के साथ ही पति के काम में मदद करनी होती हैं। लेकिन काम को लेकर पैशन ने उन्हे नाम के साथ पैसे भी दिला रहे हैं।
हनी ब्रुक्स अपने मॉडलिंग पैशन को लेकर कहती हैं कि उन्होने मॉडिलिंग करने का निश्चय सिर्फ अकेले पन को दूर करने के लिए किया था। वो भी पति के घर में ना होने पर खुद को मोटिवेटेड रखने के लिए। लेकिन व्यूअर्स का इसमें अच्छा रिस्पॉंस देखा तो इस पर काम करना शुरु किया हैं। आगे हनी बताते हुए कहती हैं कि वे अभी भी मॉडिलिंग सिर्फ तभी करती हैं जब जब पति घर से बाहर होते हैं।
ब्रुक्स ने अपने मॉडलिंग करियर की कमाई को लेकर खुलासा किया हैं, उन्होने बताया कि पति के घर पर ना होने पर वे टाइम पास के लिए टिकटॉक पर रील्स बनाती हूं, फिर कुछ दिनों बात उन्ही रील्स के समय फोटो क्लिक करके रखना शुरु कर दिया।
बहुत शारी फोटो होने पर एक पेड साइट पर अकाउंट बना वो सारी फोटो बेंच दी, वे फोटो जिसको भी चाहिए रहता है वे पेमेंट करके उपयोग कर सकते हैं। आगे कहा कि इस पेड वेवसाइट से लगभग 8 लाख रुपये से अधिक की कमाई हो जाती हैं।