एशिया कप 2023 में ग्रुप-बी का पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों के बीच पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और अपनी प्लेइंग 11 में 22 साल के युवा बल्लेबाज तंजीद हसन को शामिल करते हुए उन्हें वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया। हालांकि, उनके लिए यह डेब्यू बेहद ख़राब साबित हुआ और अपनी पारी की दूसरी गेंद पर तंजीद बिना खाता खोले ही पवेलियन की ओर लौट गए।
बांग्लादेशी टीम एशिया कप में अपने अनुभवी खिलाड़ी तमीम इकबाल के बिना ही खेलने पहुंची है। ऐसे में ओपनिंग करने के लिए मोहम्मद नईम के साथ तंजीद हसन को टीम में शामिल किए जाने का फैसला किया गया। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पिच और हालात को देखते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।तंजीद को श्रीलंकाई टीम के युवा स्पिन गेंदबाज़ महेश तीक्ष्णा ने अपना शिकार बनाया।
LBW आउट दिए जाने के बाद तंजीद हसन ने अंपायर के इस फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू करने का फैसला किया, मगर वह पवेलियन का रास्ता नापने पर मजबूर हो गए।तंजीद हसन अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऐसे चौथे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं जो अपने डेब्यू मुकाबले में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं।
इससे पहले साल 1986 में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ नुरुल अबेदीन, साल 1998 में टीम इंडिया के खिलाफ हरुनूर राशिद, साल 2002 में दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ रफीकुल इस्लाम और अब तंजीद हसन भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
तमीम इकबाल इस वक़्त अपनी बैक इंजरी के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं और एशिया कप के बाद घरेलू जमीन पर न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही है।
 
		