नई दिल्ली:– भाई बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षा बंधन इस बार बहुत खास होने वाला है। इसकी खुशियां ऐसी होंगी जिन्हें लोग सालों तक नहीं भूल पाएंगे। सौगातों से भरी इस राखी की चमक प्रदेश की लाखों लाड़ली बहनों के चेहरे पर नजर आएगी। इस साल रक्षा बंधन 9 अगस्त को पूरे देश में मनाया जाएगा। त्योहार से पहले जानिए क्यों खास है इस बार रक्षा बंधन 2025…
लाड़ली बहनों को सीएम मोहन देंगे खास तोहफा
मध्यप्रदेश की लाखों लाड़ली बहनों को इस रक्षा बंधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खास तोहफा देंगे। देशभर में लोकप्रिय लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने पात्र महिलाओं के खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। लेकिन राखी के मौके पर ये राशि बढ़ाकर दी जाएगी। मोहन सरकार अपनी लाड़ली बहनों को 1250 रुपए नहीं, बल्कि 1500 रुपए की सौगात देंगे। साथ ही अगस्त में ये राशि अपने तय समय से पहले ही महिलाओं के खातों में ट्रांसफर (DBT) कर दी जाएगी। रक्षा बंधन 9 अगस्त को मनाया जाना है। ऐसे में सरकार 9 अगस्त से पहले ही लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त की 1500 राशि सिंगल क्लिक पर भेजेगी।
खास है ये रक्षाबंधन
रेल यात्रियों को बड़ी सौगात
रक्षा बंधन 2025 पर रेलवे भी पहली बार यात्रियों को सौगात देने जा रहा है। दरअसल मध्यप्रदेश के लोगों को पहली बार रेलवे ने ये उपहार दिया है। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई सेंट्रल और इंदौर स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ऐसा पहली बार होगा जब तेजस स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश में दौडे़गी। इससे रक्षाबंधन पर लोगों की यात्रा आसान हो सकेगी। अब तक तेजस ट्रेन लखनऊ-नई दिल्ली, अहमदाबाद-मुंबई और मुंबई-मडगांव जैसे रूट पर ही दौड़ती थी।
नहीं रहेगा भद्रा का साया
रक्षा बंधन पर इस बार भद्रा का साया नहीं रहेगा। ऐसे में पूरा दिन राखी बांधने के लिए शुभ रहेगा। सुबह से ही पूरे दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकेंगी। तीन साल बाद इस बार रक्षा बंधन 2025 पर भद्रा बाधक नहीं बनेगी। पिछले तीन साल से भद्रा के कारण कभी दोपहर में तो, कभी रात तक राखी बांधने के लिए बहनें लंबा इंतजार कर परेशान होती थीं लेकिन, इस बार राखी बांधने के लिए पूरा दिन शुभ रहेगा।
पिछले सालों में रक्षाबंधन और भद्रा
19 अगस्त 2024 – सूर्योदय से दोपहर 1:26 बजे तक
30 अगस्त 2023 – सुबह 10:58 से 9:02 बजे तक
11 अगस्त 2022- सुबह 9:30 से रात्रि 8:11 तक