स्वास्थ्य:- हाई यूरिक एसिड जिसकी वजह से जोड़ों में दर्द की शिकायत और सूजन हो जाती है. बता दें कि यूरिक एसिड हमारे शरीर में पड़ने वाला एक ऐसा पदार्थ है जो प्यूरिन के टूटने पर बनता है. वैसे तो ये किडनी के रास्ते यूरिव की मदद से शरीर से बाहर निकल जाता है. लेकिन जब ये शरीर में ज्यादा मात्रा में बढ़ जाता है तो किडनी इसे पूरी तरह से बाहर नहीं निकाल पाती है. धीरे-धीरे इसके छोटे-छोटे क्रिस्टल के रूप में जमने लगता है. ऐसे में जोड़ों में दर्द और सूजन जैसी कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने पर अपने खानपान का खास ख्याल रखना होता है. आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से यूरिक एसिड लेवल को कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं यूरिक एसिड को घरेलू तरीकों से ठीक करने के लिए क्या करना चाहिए.
हाई यूरिक एसिड की समस्या को दूर करने में अंजीर बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. ये शरीर में जमा प्यूरिन को बाहर निकालने में मदद कर सकता है. इसमें पाए जाने वाले विटामिन्स, फाइबर, पोटैशियम, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सिडेंट्स जैसे पोषक तत्व यूरिक एसिड को कम करने में मदद कर सकते हैं. साथ ही, यह प्रोटीन मेटाबॉलिज्म में भी मदद करता है, जिससे हाई यूरिक एसिड की परेशानी कम हो सकती है.
यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए आप दूध के साथ अंजीर का सेवन कर सकते हैं. इसके लिए रात को एक गिलास दूध में 2-3 अंजीर को भिगोकर रातभर के लिए रख दें. सुबह खाली पेट इस दूध का सेवन करें।