नई दिल्ली. WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है. खासतौर पर कोरोना महामारी के बाद से लोग इसे ऑफिस के कामों के लिए भी बड़ी संख्या में इस्तेमाल करने लगे हैं. इससे आसानी से मैसेज, फोटो और वीडियो शेयर किए जाते हैं. ऐप में कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. ऐसे में प्राइवेसी भी एक बड़ी चिंता रहती है. इसे ही ध्यान में रखकर ऐप में काफी सारे प्राइवेसी बेस्ड फीचर भी दिए जाते हैं. ऐसा ही एक फीचर डिलीट फॉर एवरीवन का है. इससे रिसीवर और सेंडर दोनों के चैट से मैसेज डिलीट हो जाते हैं.
लेकिन, इससे डिलीट किए गए मैसेज का ट्रेस रह जाता है, जिससे ये पता चल जाता है कि कुछ मैसेज भेजकर डिलीट किए गए हैं. काफी लोग ऐसे में जानने कि कोशिश करते हैं कि आखिर कौन से मैसेज डिलीट किए गए हैं. इसके लिए कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है. इसलिए हम आपको यहां एंड्रॉयड फोन्स में मिलने वाले एक इन-बिल्ट फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ा जा सकता है.
सबसे पहले बता दें कि इससे केवल डिलीट किए गए टेक्स्ट मैसेज को ही चेक किया जा सकता है. ये फीचर फोटो या ऑडियो मैसेज के लिए काम नहीं आता . साथ ही ये फीचर एंड्रॉयड 11 और इससे ऊपर के एंड्रॉयड वर्जन में ही मिलता है.
सबसे पहले फोन ओपन करें और फोन की सेटिंग में जाएं.
फिर नोटिफिकेशन पर टैप करें.
इसके बाद मोर सेटिंग्स पर जाएं.
फिर नोटिफिकेशन हिस्ट्री पर जाएं.
फिर स्क्रीन में नजर आ रहे टॉगल को ऑन कर दें.
इस फीचर को ऑन करने के बाद जब इस फिर से न्नोटिफिकेशन से होते हुए नोटिफिकेशन हिस्ट्री पर जाएंगे. तो आपको 24 घंटे के भीतर डिलीट किए गए मैसेज दिख जाएंगे.