मुम्बई। वरिष्ठ भाजपा नेता शाहनावाज हुसैन को हार्ट अटैक आया है. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका बीपी हाई हो गया था, इसलिए वे अस्पताल गए, वहां उनकी जांच की गई और फिर एंजियोग्राफी की गई. एंजियोग्राफी करने के तुरंत बाद ब्लॉकेज पाया गया और एक स्टेन लगाया गया है. आज वे आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है. बाद में उन्हें प्राइवेट वार्ड में ट्रांसफर किया जाएगा। अस्पताल ने जानकारी दी है कि शाहनवाज हुसैन को दिल का दौरा पड़ने की वजह से भर्ती किया गया है. उनकी एंजियोप्लास्टी की जा चुकी है।
बीजेपी नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन हुआ को कार्डियक अरेस्ट, उन्हें तुरंत मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, लीलावती हॉस्पिटल में डॉक्टर जलील पार्कर की निगरानी में की गई एंजियोप्लास्टी, शाहनवाज की हालत अब है ठीक, फ़िलहाल अभी आईसीयू में है भर्ती, वही अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शाहनवाज हुसैन एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गये थे मुंबई, उन्हें दोपहर बाद सीने में दर्द हुआ और वे अचेत हो गये।