दिल्ली:- मंगलवार को हुए एक विस्फोट में नौसेना के तीन कर्मियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम साढ़े चार बजे हुई। भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘मुंबई नौसैन्य डॉकयार्ड में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, आईएनएस रणवीर के एक आंतरिक कक्ष में एक विस्फोट के कारण नौसेना के तीन कर्मियों की मौत हो गई।’
इसमें कहा गया कि जहाज के चालक दल ने तुरंत प्रतिक्रिया की और जल्दी ही स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘घटना में तीन नाविकों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। हताहत कर्मियों के नाम घटना के बारे में परिवारों को सूचित करने के बाद सार्वजनिक किए जाएंगे।’’नौसेना के बयान के अनुसार, हादसे में किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
बयान में कहा गया है, ‘आईएनएस रणवीर नवंबर 2021 से पूर्वी नौसैन्य कमान से क्रॉस कोस्ट अभियान तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था।’नौसेना ने कहा कि इस घटना के कारणों की जांच के लिए एक ‘बोर्ड ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया गया है।उल्लेखनीय है कि अगस्त 2013 में, आईएनएस सिंधुरक्षक पर हुए विस्फोटों में 18 नाविकों की मृत्यु हो गई थी और इसके चलते पनडुब्बी मुंबई बंदरगाह पर समुद्र में डूब गई थी।