जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में तेंलगाना और छत्तीसगढ सीमा पर आज सुबह नक्सली पुलिस मुठभेड़ में तीन हाडकोर नक्सली मरे गए। जिनके पास से आधुनिक हथियार बरामद किया गया।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि छत्तीसगढ़ और तेंलगाना पुलिस का संयुक्त दल अपने-अपने सीमा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी तेंलगाना के थाना पुरूर और छत्तीसगढ़ के थाना इर्लमिड़ी के बीच सरहद में आज सुबह ग्रेहाउंड फोर्स के साथ नक्सली मुठभेड़ में तीन हार्डकोर नक्सली मारे गए जिनके पास से एक एके 47, एक एसएलआर तथा एक इंसास रायफल बरामद किया गया है। छत्तीसगढ़ के जवान सुरक्षित हैं।
श्री सुंदरराज ने बताया कि नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।