नई दिल्ली :- गर्मी की शुरूआत हो गयी है और हम सभी ये सोचने लगे हैं कि आगे यानि आने वाले दिनों में गर्मी से क्या हाल होगा. गर्मी से राहत पाने के लिए हम सभी कई तरह के ड्रिंक्स का सेवन करते हैं. अगर आप भी इस गर्मी अपने आप को सहेतमंद रखना चाहते हैं तो पुदीने से बने इन ड्रिंक्स को अपनी डेली डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. पुदीने को कई तरह की रेसिपीज में इस्तेमाल किया जाता है. गर्मी के मौसम में पुदीने का सेवन काफी अच्छा माना जाता है. तो चलिए जानते हैं पुदीने से बनने वाले ड्रिंक के बारे में.
आपको बस खीरा और नींबू के रस में पानी के साथ पुदीना डुबोना है. पानी के गिलास या जार को रात भर के लिए छोड़ दें और अगले दिन पी लें. खीरे और नींबू का रस ऑप्शनल हैं, उन्हें एड करना एक अच्छा आइडिया होगा क्योंकि ये अधिक फ्रेश होते हैं. इस ड्रिंक का सेवन करने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.
लस्सी के बिना गर्मी, ऐसा नहीं हो सकता न ही होगा! दूध को मथने के बाद इस पंजाबी ड्रिंक को बनाते हैं. यह पुदीने की लस्सी रेसिपी पार्टियों और गेदरिंग में वेलकम ड्रिंक के रूप में सर्व की जाती है.
नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स होता है जो आपकी एनर्जी के लेवल को कम होने से बचाते हैं. नींबू और पुदीने में विटामिन सी पाया जाता है जो आपकी स्किन और इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.