
माता लक्ष्मी को धन और सौभाग्य की देवी माना जाता है. जिस व्यक्ति से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं वह धनवान बन जाता है वहीं, जिस व्यक्ति से माता लक्ष्मी रहती हैं वह लाख कोशिशों के बाद भी धनवान नहीं बन पाता. ऐसे में लोग माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. मां की कृपा से व्यक्ति कोअन्न, धन और वस्त्र की प्राप्ति होती है. ऐसे में अगर आप भी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको सुबह उठकर बस कुछ काम करने हैं. इससे मां लक्ष्मी की आपके ऊपर कृपा बनी रहेगी. आइए जानते हैं-
तुलसी की पत्तियों का पानी छिड़कें- घर के बड़े सदस्यों या महिलाओं को सुबह जल्दी उठकर स्नान करके तांबे के लोटे से तुलसी को जल देना चाहिए. वहीं, थोड़े से पानी में तुलसी की पत्तियां डालकर पूजा करें और फिर उसे पूरे घर के कोनों व मुख्य द्वार पर छिड़कें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और सुख-समृद्धि आएगी.
इस तरह चढ़ाएं तुलसी को जल- तुलसी को जल देते समय हमेशा भगवान विष्णु के मंत्र ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ का जाप करना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.