*रायपुर:-* आज कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है। साथ ही आज भाई दूज भी है। ऐसे में आज बेहद शुभ संयोग बन रहा है। आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि, ज्येष्ठा नक्षत्र, अतिगंड योग, कौलव करण, बुधवार दिन और पश्चिम का दिशाशूल है। वहीं, आज बुधवार का दिन भी है। ऐसे में आज का दिन कुछ राशि के जातकों के बेहद शुभ रहेगा।वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहने वाला है। ये जातक अपनी छिपी हुए कला को बाहर निकालेंगे। प्रेम संबंध के चलते बड़ा निवेश होगा। बाहरी व्यक्ति से मन की बात को शेयर करने से बचें वरना लोग फायदा उठा सकते हैं।सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है।विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है। धार्मिक कार्य से जुड़ने का मौका मिलेगा।अटका धन मिलेगा। कोर्ट कचहरी के मामले में किसी अनुभवी की मदद लेंगे।
