अगर आप भी बुढ़ापे में 9250 रुपये की पेंशन लेना चाहते हैं तो आपके पास आज भर का ही समय है. कल से ये स्कीम बंद हो जाएगी. फिर आप इसमें निवेश नहीं कर पाएंगे.कल से बंद होने जा रही है रिटायरमेंट वाली ये सरकारी स्कीम, मिलता है 9,250 रुपए का पेंशनकल से बंद होने जा रही है रिटायरमेंट वाली ये सरकारी स्कीम, मिलता है 9,250 रुपए का पेंशनआज 31 मार्च है यानि महीने और फाइनेंशियल ईयर 2022-2023 का आखिरी दिन है. ऐसे में कल कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं.
जिनका सीधा असर आप पर पड़ने वाला है. आज 31 मार्च को कई स्कीम भी बंद हो रही हैं. ऐसी ही एक स्कीम जो आज बंद हो रही है वो है LIC की प्रधानमंत्री वय वंदन योजना. ये एक रिटायरमेंट स्कीम है. जिसमें ज्यादातर लोगों ने निवेश किया है. नौकरीपेशा लोगों की सबसे बड़ी चिंता रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी की होती है.जिसको देखते हुए LIC ने सरकार के साथ मिलकर सीनियर सिटीजंस के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरुआत 4 मई 2017 की थी. इसमें निवेश करने पर आपको हर महीने 9250 रुपये पेंशन मिलती है. इस स्कीम में कोई भी निवेश कर सकता है. ऐसे में अगर आप भी बुढ़ापे में 9250 रुपये की पेंशन लेना चाहते हैं तो आपके पास आज भर का ही समय है. कल से ये स्कीम बंद हो जाएगी. फिर आप इसमें निवेश नहीं कर पाएंगे.
पति-पत्नी दोनों को मिलती है 18500 पेंशनइस योजना में निवेश के तहत पति-पत्नी दोनों को 18500 पेंशन के तौर पर मिलते हैं. जिससे आपका मंथली खर्चा ठीक-ठाक तरीके से निपट सकता है. साथ ही इसमें आपको 7.4% के हिसाब से हर महीने ब्याज मिलता है. इसमें निवेश करने की मिनिमम लिमिट एक हजार रुपये है. इसमें 60 साल या उससे ज्यादा का कोई भी व्यक्ति 10 साल के लिए निवेश कर सकता है. अगर आप आपकी पत्नी दोनों इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको 9250 के हिसाब प्रति व्यक्ति पेंशन मिलेगी. इसमें निवेश की मैक्सिमम लिमिट 15 लाख रुपये है.कैसे मिलेगी पेंशन?
इस स्कीम में आपको निवेश की गई राशि के हिसाब से ही पेंशन सुविधा मिलती है. इसके साथ ही आप अपनी जरुरत के हिसाब से पेंशन विड्रावल कर सकते हैं. आप इसमें मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना तौर पर प्रीमियम भर सकते हैं.मिलता है लोनअगर आप किसी गंभीर बिमारी झुंझ रहे हैं तो आप समय से पहले भी इस योजना से पैसा निकाल सकते है. साथ ही पॉलिसी खरीदने और प्रेमिमुम भरने के 3 साल के बाद आप इस पर लोन भी ले सकते हैं. मान लीजिए अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाये तो निवेश की गई राशि नॉमिनी को दे दी जाती है.