
रिपोर्टर कृष्णा दास महंत टीवी 36 हिन्दुस्तान
कोरबा ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत देवपहरी के राजस्व ग्राम जांताडाड मे 25/02/2022से02/03/2022 तक ग्राम जाता डांड में पांच दिवसीय महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भव्य रामायण का आयोजित किया गया है जिसमे हर वर्ष दूर दूर से राम भक्त ग्राम जाता डांड के पावन धरा में आकर भगवान श्री राम की अमृत रूपी रामायण का रस पान कराते हैं इसी बीच जाताडांड के हर गली हर मोहल्ले में भगवान श्री राम के भजन में झूमते नजर आते हैं यहां पर पूरे पांच दिवसीय रामायण का आयोजित किया जाता हैं इसी बीच श्रवण राठिया ने भगवान श्री राम के भजन में शामिल होने के लिए श्रीमान रामकृष्ण आदित्य ( रामपुर चौकी कोरबा ) के प्रभारी को ग्राम जाताडांड में भगवान श्री राम के अमृत मय कथा में शामिल होने के लिए श्री फल और पाम्पलेट देकर उन्हें आमंत्रण दिया गया श्री रामकृष्ण आदित्य जो की भगवान श्री राम के ममता मई अमृत वाणी का सभी राम भक्त को रस पान करते हैऔर सभी राम भक्त को सूचित किया जाता है