नई दिल्ली:- आज के दिन चंद्रमा देवगुरु बृहस्पति की राशि मीन पर संचार करने वाले हैं। साथ ही आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है और इस तिथि को देव उठनी एकादशी का व्रत किया जाता है। देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं और इसी के साथ शुभ व मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं। देवउठनी एकादशी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे कल के दिन का महत्व और भी बढ़ गया है।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, देव उठनी एकादशी के दिन बन रहे शुभ योग का फायदा मिथुन, कन्या, तुला समेत अन्य 5 राशियों को मिलने वाला है। इन राशियों के आज अधूरे कार्य पूरे होंगे और आपके आत्मविश्वास में वृद्धि भी होगी। राशियों के साथ देव उठनी एकादशी के दिन किए जाने वाले कुछ उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के करने से कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों का शुभ फल प्राप्त होगा और भगवान श्रीहरि का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा, जिससे इन 5 राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे.
मिथुन राशि
आज देव उठनी एकादशी का दिन मिथुन राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है। वालों के घर में देव उठनी एकादशी की वजह से धार्मिक माहौल रहेगा, ज्यादातर सदस्य आज व्रत रखेंगे और धर्म कर्म के कार्यों में शामिल भी होंगे। छात्र पढ़ाई लिखाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिसकी वजह से सभी के आंखों के तारे भी रहेंगे और सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी भी इकट्ठा करेंगे। सामाजिक क्षेत्र हो या नौकरी-व्यवसाय या जीवन का अन्य क्षेत्र, आज आपको कुछ ना कुछ लाभ अवश्य मिलता रहेगा, जिससे काफी प्रसन्न महसूस करेंगे और सभी कार्य सिद्ध होते जाएंगे। व्यापारियों को कल कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ेगा लेकिन वे सभी स्थिति से निपटने में सक्षम होंगे और अच्छा मुनाफा हासिल अवश्य होगा। नौकरी करने वाले आज बेहतर संभावनाओं के लिए दूसरी नौकरी का विकल्प चुन सकते हैं, जिससे आपको संतुष्टि मिलेगी।
आज देवउठनी एकादशी के दिन का उपाय : देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में जल में गन्ने का रस मिलाकर अर्पित करें और 5 घी के दीपक जलाएं। साथ ही पूरे परिवार के साथ तुलसी माता की आरती करें।
कन्या राशि
आज देवउठनी एकादशी का दिन शुभ फलदायी रहने वाला है। कन्या राशि वालों के जीवन में कल एक के बाद एक कई सकारात्मक बदलाव आएंगे, जिससे आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे और आपके आत्मविश्वास में वृद्धि भी देखने को मिलेगी। देव उठनी एकादशी की वजह से घर में धर्म कर्म के कार्य किए जाएंगे और घर की महिलाएं पूरी रीति रिवाज और परंपराएं निभाएंगी, जिसे देखकर मन प्रसन्न रहेगा और बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। खुद का बिजनस करने वालेआज नई रणनीतियों पर काम करेंगे, जिससे अच्छा खासा लाभ कमाने में सफल रहेंगे। वहीं नौकरी करने वालों को आज अच्छी सैलरी के साथ ऑफर मिल सकता है, जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस राशि के कुछ लोगों के घर पर शुभ व मांगलिक कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसकी वजह से पूरे दिन व्यस्त भी रहेंगे। शाम का समय दोस्तों के साथ व्यतीत करेंगे।
कन्या राशि वालों के लिए देव उठनी एकादशी के दिन का उपाय : देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का केसर वाले दुध से अभिषेक करें और वैदिक मंत्रों का जप भी करें। साथ ही भगवान विष्णु को पीले रंग के फूल अर्पित करें।
तुला राशि
तुला राशि वालों की आज भगवान नारायण की कृपा से आर्थिक समस्याएं दूर होंगी और पैतृक संपत्ति से कुछ अचानक लाभ मिल सकता है। इस राशि के छात्र कम मेहनत के बाद भी परीक्षा में अच्छे परिणाम हासिल कर सकेंगे और परिवार के किसी सदस्य की सरकारी नौकरी लगने की संभावना भी बन रही है। खुद का बिजनस करने वाले आज भाग्य का साथ मिलने से अच्छा खासा धन अर्जित कर पाएंगे और बचत करने में भी कामयाब रहेंगे। अगर आप प्रॉपर्टी व जमीन में निवेश करना चाहते हैं तो देव उठनी एकादशी का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। घर में शांति और आनंद का माहौल आपके मन को प्रसन्न रख सकता है। साथ ही दोस्तों व रिश्तेदारों से अच्छे रिश्ते बने रहेंगे, जिससे आपके कई अधूरे कार्य भी पूरे होंगे। शाम के समय जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का मौका मिलेगा।
तुला राशि वालों के लिए देव उठनी एकादशी के दिन का उपाय : देवउठनी एकादशी के दिन घर पर अष्टदल बनाना चाहिए और भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्पित करें।
मकर राशि
आज देव उठनी एकादशी का दिन अत्यंत फलदायक रहने वाला है। मकर राशि वालों के कल किसी दोस्तो व प्रियजन की मदद से कई अधूरे कार्य पूरे होंगे और आपको कार्यों में सफलता व प्रसिद्धि भी मिलेगी। देव उठनी एकादशी की वजह से सांसारिक विषयों में कम रुचि रखकर आध्यात्मिकता की ओर रुख कर सकते हैं। साथ ही रहस्यमय विद्याओं के प्रति विशेष आकर्षण रहेगा। नौकरी व कारोबार करने वालों को आज अच्छा फायदा मिलेगा और कार्यक्षेत्र में कार्यों की वजह से प्रभाव भी बढ़ेगा। विदेशी लेनदेन के माध्यम से ज्यादा पैसा कमाने में कामयाब होंगे और विदेशी यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं। देव उठनी एकादशी की वजह से घर में कई धार्मिक कार्य किए जाएंगे और पूरे परिवार के साथ किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में जाने का मौका भी मिलेगा। शाम के समय माता पिता से जरूरी चर्चा कर सकते हैं।
मकर राशि वालों के लिए देवउठनी एकादशी के दिन का उपाय : देवउठनी एकादशी का व्रत करें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भी करें।
मीन राशि
मीन राशि वाले आज जो भी कार्य करेंगे, देर-सबेर आपको उसमें सफलता अवश्य मिलेगी और भाई-बंधुओं और पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध भी रहेंगे। अगर आप नया बिजनस स्टार्ट करना या किसी प्रॉपर्टी में निवेश में निवेश करना चाहते हैं तो देव उठनी एकादशी का दिन बेहद मंगलकारी रहेगा। नौकरी और व्यावसायिक स्थल पर परिस्थिति आपके अनुकूल रहेगी और सोचे हुए कार्यों में सफलता भी मिलेगी। गृहस्थ जीवन और दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति का अनुभव होगा। साथ ही परिजनों तथा घनिष्ठ मित्रों के साथ उत्तम स्थान पर घूमने-फिरने और स्वादिष्ट भोजन करने का अवसर भी मिलेगा। आज श्रीहरि की कृपा से जरूरी कार्य पूरे होने की संभावना बन रही है या किसी सरकारी योजना से लाभ प्राप्त कर पाएंगे। शाम के समय किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाना पड़ सकता है।
मीन राशि वालों के लिए देवउठनी एकादशी के दिन का उपाय : देवउठनी एकादशी के दिन भगवान नारायण को जगाने के बाद उनको रथ पर बैठाकर भ्रमण कराना चाहिए और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का सुबह शाम जप भी करें।