नई दिल्ली:– माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस साल षटतिला एकादशी 25 जनवरी, शनिवार को है। षटशिला एकादशी व्रत को भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए विशेष माना जाता है। पौराणिक मान्यता है कि षटतिला एकादशी का व्रत रखने वाले मनुष्य के जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं होती। वहीं, षटतिला एकादशी को माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए भी विशेष माना जाता है। विशेषकर, अगर आप षटतिला एकादशी पर कुछ चीजों का दान करते हैं, तो आपके लिए धन प्राप्ति के मार्ग खुल जाते हैं। आइए, जानते हैं कौन-सी हैं वे विशेष चीजें।
माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 24 जनवरी 2025 को शाम 7 बजकर 25 पर होगी और इसका समापन 25 जनवरी को रात 8 बजकर 31 मिनट पर होगा। ऐसे में 25 जनवरी 2025 को षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। वहीं, अगर आप षटतिला एकादशी पर दान देना चाहते हैं, तो आप आप एकादशी की तिथि शुरू होने से समापन तक कभी भी दान कर सकते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार दान को बहुत ही पुण्य का काम माना जाता है इसलिए इसके लिए कोई विशेष मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती लेकिन सुबह के समय दान देने को उत्तम माना जाता है।
षटतिला एकादशी पर तिल का दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है। तिल का दान करने से नवग्रहों की शांति भी होती है। इसके अलावा माता धन लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है।
माघ माह होने के कारण सर्दियों से जुड़ीं चीजों को दान करने का भी बहुत महत्व है। षटतिला एकादशी पर गरम कपड़ों का दान करना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है। साथ ही जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं होती।
गुड़ का संबंध सूर्य और मंगल से होता है। आपको अगर जीवन में तरक्की नहीं मिल रही या फिर नेत्रों से जुड़ी कोई समस्या है, तो आपको षटतिला एकादशी पर गुड़ का दान अवश्य करना चाहिए। गुड़ का दान करने से देवी लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बनी रहती है।
सर्दियों के मौसम में पेट भरने के साथ शरीर की ऊर्जा बनाए रखने के लिए अन्न बहुत जरूरी है। ऐसे में षटतिला एकादशी पर अन्न का दान करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती है और उनकी कृपा से जीवन में धन-धान्य की वृद्धि होती रहती है।