नई दिल्ली:– आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जवानों के बीच 25वां कारगिल विजय दिवस मनाएंगे। वे सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचेंगे और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी शिंकू ला सुरंग परियोजना का शुभारंभ भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि ‘26 जुलाई का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास दिन है। हम 25वां कारगिल विजय दिवस मनाएंगे। यह उन सभी को श्रद्धांजलि देने का दिन है जो हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं। मैं कारगिल युद्ध स्मारक जाऊंगा और हमारे बहादुर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा।’
पीएम मोदी ने ने सुरंग परियोजना को लेकर कहा कि ‘शिंकुन ला सुरंग परियोजना के लिए भी काम शुरू होगा। यह परियोजना लेह से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर खराब मौसम के दौरान।’
शिंकुन ला क्यों है खास
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, शिंकुन ला सुरंग की लंबाई 4.1 किमी होगी। यह निमू-पदुम- दारचा रोड पर बनाई जाएगी, जो 15,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी। इससे सुरक्षा बलों को हथियार के आवागमन में आसानी होगी।
