

अभिषेक तिवारी
पाली: आज गुरुवार के दिन पाली में बाजार बैठता है आज सुबह करीबन 10:00 बजे पाली में बाजार बैठना चालू हुआ उसी बीच एक बंदर हनुमान जी का रूप माना जाता है जो चैतराम साहू के यहां आकर अपना नाश्ता किया नाश्ता के बाद सभी व्यक्ति को वह हनुमान जी का स्वरूप बहुत ही अच्छा लगा जिससे सभी को बहुत पसंद आ रहा है और हनुमान जी से आशीर्वाद भी लिए और चैतराम साहू जी अपना पूरा दुकान का मालिक ही हनुमान जी को बना दिए और तो वह दुकान हनुमान जी को सौप दिया मालिक आप का दुकान में तो एक नौकर हूं में अपने आप को मालिक कभी नही सोचा मेरे परिवार वालो का पालन पोसाड सभी का आप ही के आशिर्वाद प्रदान करे बोल के दुकान दार प्रणाम किया और दुकान दार पूरी दुकान हनुमान जी को सौप दिया और वहा खड़े भाई बहनों को ये नजारा बहुत ही पसंद आ रहा है हनुमान जी का जय कारा पुकारे जब दुकान दार से पूछे पर ओ बहुत ही प्रश्न होकर बारे की मुछे बहुत खुशी है की आज मेरे सारे दुःख हरने स्वयं बंदर के रूप में आज हनुमान जी स्वयं आय और मेरे दुकान में मस्त भी किए ।