नई दिल्ली:– आज का दिन मंगलवार है जो भगवान हनुमान जी और माता दुर्गा की आराधना के लिए समर्पित होता है। मंगलवार के दिन अगर आप किसी नए कार्य की शुरूआत या मांगलिक कार्य करने की योजना बना रहे हैं तो दैनिक राशिफल जानना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों और नौ नक्षत्रों के बारे में बताया गया है।
मेष-
आज का दिन इस राशि के जातकों के लिए सामान्य बीतेगा। दैनिक राशिफल कहता हैं कि, घर में मेहमान आ सकते है। किसी कार्य में आप जल्दबाजी में गलती कर सकते है। स्वास्थ्य के मामले में शारीरिक अस्वस्थता रहेगी। पारिवारिक तनाव दूर होगा, मानसिक संतुष्टि रहेगी।
वृषभ-
आज का दिन जातक के लिए मिश्रित फल दिलाने वाला हो सकता है। राशिफल की बात की जाए तो, अनुशासन की कमी से व्यवस्था बिगड़ सकती है। आपके मनमौजी रवैया से नुकसान आपको ही ज्यादा होगा सावधानी बरतें। दूर गये मित्र के सम्बन्ध में कोई सुखद समाचार मिलेगा, साहस संयम से कार्य करें।
मिथुन-
आज का दिन आपके लिए बेहतर होने वाला है। किसी कार्य के लिए जातकों की भागदौड़ सफल होगी। नौकरी की तलाश करने वाले जातकों के प्रयासों में सफलता मिलेगी, राजकीय सहयोग बना रहेगा, मनःस्थिति संतुलित रहेगी।
कर्क-
आज का दिन आपके लिए अच्छा हो सकता है। दैनिक राशिफल के अनुसार, आज आपको पारिवारिक मामले में आपसी सहमति से निर्णय लेना लाभदायक साबित हो सकता है। आकस्मिक धन लाभ होगा, प्रियजनों से भेंटवार्ता होगी, सामाजिक कार्यो की रूपरेखा बनेगी।
सिंह-
आज का दिन जातकों के लिए परेशानी बढ़ाने वाला हो सकता है। राशिफल बताता है कि, कोई लाभ की योजना हाथ से निकल सकती है, अपने खर्चमें कटौती करें। जातकों को मानसिक सुख एवं प्रसन्नता मिल सकती है। इसके अलावा आज पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी रहेगी।
कन्या-
आज का दिन जातकों के लिए सामान्य परिणाम दिलाने वाला हो सकता है। राशिफल बताता है कि, साझेदारी में नया कार्य शुरू कर सकते हैं, दुविधा से बाहर निकलें, अनावश्यक विवादों को न बढ़ायें, अतिथि आगमन होगा।
तुला-
आज का दिन जातकों के लिए अच्छा परिणाम दिला सकता है। राशिफल के अनुसार, नए संपर्क आगे बढ़ने में सहायक रहेंगे, लेनदेन के मामले सुलझेंगे, आर्थिक कार्यो में शिथिलता रहेगी। स्वास्थ्य के मामले में उदर विकार रहेगा, रक्त पीड़ा हो सकती है।
वृश्चिक-
आज का दिन जातकों के लिए व्यापार में नये सौदे हाथ में आ सकते हैं, कार्ययोजना में बदलाव होगा, पड़ोसियों से मधुरता के भाव रहेंगे, उच्च शिक्षा आदि में विशेष खर्च होगा।
धनु-
आज का दिन जातकों के लिए सामान्य परिणाम दिलाने वाला होगा। जातकों पर आज समय पर काम पूरा करने का दबाव रहेगा, साझेदारी टूटने का आसार हैं, भूमि संपत्ति के कार्यो में शिथिलता रहेगी, लापरवाही से कष्ट होगा।
मकर-
आज का दिन जातकों के लिए अच्छा परिणाम दिलाने वाला हो सकता है। राशिफल के अनुसार जानें तो, प्रतियोगी परीक्षा में अच्छी सफलता मिलेगी, संतान के व्यवहार से दुख होगा, अध्ययन रचनात्मक कार्यो में रूचि बढ़ेगी।, आज मन में प्रसन्नता रहेगी।
कुम्भ-
आज का दिन जातकों के लिए मिला-जुला हो सकता है। राशिफल के अनुसार, जातकों को, लेनदेन के मामले में आरोप प्रत्यारोप लगेंगे, जीवनसाथी की चिन्ता रहेगी। इसके अलावा परिवार एवं परिश्रम के कार्यो में अनुकूलता रहेगी, समय के अनुसार निर्णय करना लाभकारी रहेगा।
मीन-
आज का दिन जातकों के लिए अच्छा परिणाम दिलाने वाला हो सकता है। राशिफल के अनुसार जानें तो, आज विवादास्पद मामले सुलझनें के आसार हैं। नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को करियर में बेहतर सफलता मिलेगी। व्यवसायिक प्रयासों में अनुकूलता रहेगी,मित्रों एवं प्रियजनों का सहयोग रहेगा।
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक स्पष्टवादी, अनुशासनप्रिय, महत्वाकांक्षी होगा, इसकी शिक्षा उत्तम रहेगी, नौकरी व्यापार दोनों में अच्छा लाभ होगा, एक से अधिक आय के साधन उपलब्ध होंगे, अनुकूल समय का लाभ उठाने में सक्षम रहेगा।
जानिए व्यापार का भविष्य
ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को कृतिका/रोहिणी नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, धातु, गुड़ खांड़, जौ, मटर, चना आदि वस्तुओं में मंदी होगी, शक्कर, अलसी, हींग, सरसों, अरड़ी, में तेजी का योग है,आज 11 बजकर 24 मिनिट से व्यापार करना लाभकारी रहेगा।