नई दिल्ली: – देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश जारी है। म मौसम विभाग के अनुसार, कई राज्यों में समय से पहले ही मानसून की एंट्री हो चुकी है और वहां औसत से अधिक वर्षा हुई है। भारत के अधिकांश इलाकों में आज शुक्रवार, (4 जुलाई) को भी कुछ ऐसा ही हाल रहने वाला है। बादलों की आवाजाही के बीच कई शहरों में भारी बारिश की संभावना है। IMD ने 4 जुलाई से 8 जुलाई तक कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, दिल्ली-NCR, हरियाणा-पंजाब, बिहार-झारखंड, यूपी, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी तूफान के साथ बादल बरसेंगे। उधर, महाराष्ट्र, गुजरात के साथ पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में मानसूनी बारिश से नदियां ऊफान पर रहने वाली हैं।
बिहार के इन जिलों में बारिश की संभावना
आज शुक्रवार को बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद जिलों के कई जगहों पर बारिश की संभावना है। इनमें से कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं, यूपी में बारिश तो रुक-रुककर हो रही है लेकिन कभीकभार सूरज की आवाजाही बादलों पर भारी पड़ रही है। फिर जोरदार बारिश का इंतजार होने लगा है। IMD ने अब 8 जुलाई तक कुछ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।