नई दिल्ली:- भारतीय मार्केट में कई कंपनियां मौजूद है, सभी कंपनियां अपने-अपने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से स्मार्टफोन बनती है उनमें से एक है Infinix यह कंपनी भारतीय मार्केट में कई सालों से काफी अच्छा खासा अपना प्रोडक्ट बेच रही है, इसी बीच Infinix Smart 8 स्मार्टफोन भी लॉन्च हो गया है, जिसकी कीमत मात्र 6,749 रुपए है.
Infinix Smart 8 स्मार्टफोन मैं कोई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जैसे 5000mAh की बैटरी, 6.6 इंच की आईपीएल एलसीडी डिस्प्ले 50MP का रियर कैमरा,LED फ्लैश लाइट के अलावा और भी अन्य कई फीचर्स इस स्मार्टफोन में मौजूद है अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने का इस समय प्लान बना रहे थे तो इस स्मार्टफोन को एक बार जरूर देखें.
ConnectivityWi-FiWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-bandUSBYesGPSYesNFCNoWireless ChargingNoHeadphone JackYesBatteryCapacityLi-Po 5000 mAh + 10W wired + Reverse wiredPlacementNon-removableMediaVideo PlaybackYesVideo OutYesFM RadioYesRing TonesYesLoudspeakerYesHandsfreeYesData4G LTE1, 3, 5, 8, 38, 40, 41 / 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 20, 28, 38, 40, 415G NR BandsNoSpeedHSPA, LTE
Infinix Smart 8 कैमरा
अगर आपके पास पैसे कम है और अच्छा खासा कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन की तलाश में थे तो आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं Infinix Smart 8 में 50MP का रियर कैमरा दिया गया है, जिसके साथ एक AI लेंस और एक LED फ्लैश भी दिया गया है. वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Infinix Smart 8 बैटरी
बैटरी की बात करें तो इंफिनिक्स के इस शानदार स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी मौजूद है. कंपनी दावा करती है कि एक बार चार्ज करने पर इस स्मार्टफोन को दिन भर इस्तेमाल कर सकते हैं.यह फोन Android 13 पर बेस्ड ओएस पर चलता है.
Infinix Smart 8 स्टोरेज
स्टोरेज की बात करें तो भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन को 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ लांच किया गया है जिसकी कीमत 7,499 रुपये रुपए है लेकिन आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 6,749 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 15 जनवरी से शुरू होने वाली है.
