नई दिल्ली:– दीपावली के त्यौहार को देखते हुए शहर के बाजारों में खरीदारी की भीड़ लगातार बढ़ रही है। भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के प्रमुख बाजारों में सुरक्षित और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।
बाजार क्षेत्र चार जोनों में बांटे गए
पुलिस ने शहर के प्रमुख बाजारों को चार जोनों में विभाजित किया है:
मालवीय रोड, गोल बाजार, सदर बाजार और एमजी रोड
पंडरी कपड़ा मार्केट
तेलीबांधा बाजार
पुरानी बस्ती बाजार
प्रत्येक जोन में 50 अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे। टीम में बीट अधिकारी, यातायात पेट्रोलिंग, क्रेन पेट्रोलिंग और पॉइंट कर्मचारी शामिल हैं। ये अधिकारी बाजारों में पार्किंग नियमों, नो व्हीकल ज़ोन और ठेले-खोमचा पर निगरानी रखेंगे।
पार्किंग और डायवर्सन
बाजारों में आने वाले वाहन तय पार्किंग क्षेत्रों में ही खड़े होंगे। जैसे कि शास्त्री बाजार के लिए सीरत मैदान और शास्त्री बाजार पार्किंग, पंडरी कपड़ा मार्केट के लिए कपड़ा मार्केट टर्निंग खाली मैदान और पुरानी बस्ती क्षेत्र के लिए हिंद स्पोर्ट्स मैदान।
त्योहारी दिनों में गोल बाजार और मालवीय रोड में ई-ऑटो, रिक्शा, ठेला-खोमचा तथा दो और चार पहिया वाहनों का प्रवेश आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित रहेगा।
सतत निगरानी और तत्काल कार्रवाई
रायपुर पुलिस गूगल मैप और आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर निगरानी रखेगी। किसी भी जाम या असुविधा की स्थिति में पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी और लाउडस्पीकर सिस्टम से जनता को सूचित करेगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे गूगल मैप का उपयोग कर अपनी यात्रा का मार्ग पहले से तय करें।