रायपुर:- खरोरा थाना अंतर्गत रविवार की रात लगभग 11:00 बजे के आसपास बंगोली गांव के पास एक ट्रेलर और माजदा गाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस घटना में 13 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसमें 10 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. घटना में 14 लोग घायल हुए हैं जिसमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे रायपुर के डीकेएस में भर्ती कराया गया है. बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा से डिस्चार्ज कर दिया गया है. घटना के बाद ग्रामीण एडिशनल एसपी और जिले के कलेक्टर भी देर रात मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस ने ट्रेलर को जप्त करने के साथ ही ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है आगे की कार्रवाई पुलिस की ओर से की जा रही है.
सड़क हादसे में 13 की मौत: ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि रविवार की रात लगभग 11:00 बजे रायपुर बलौदा बाजार मुख्य मार्ग पर बंगोली के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. एक ट्रेलर और माजदा गाड़ी में जबरदस्त टक्कर हुई. हादसे में 13 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसमें 10 महिलाओं और तीन बच्चे शामिल हैं. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं जिसका इलाज कराया जा रहा है.
विधानसभा थाना अंतर्गत ग्राम चटोद के रहने वाले पुनीत राम साहू की बेटी खरोरा थाना अंतर्गत बानागांव गई हुई है. रविवार को छुट्टी का कार्यक्रम था और सभी लोग माजदा गाड़ी में सवार होकर बानागांव गए थे. वापसी में यह घटना घटी है. विधानसभा थाना अंतर्गत सारागांव के पास एक ट्रेलर गाड़ी जिसमें काफी मात्रा में लोहे का सामान भरा हुआ था. ट्रेलर गाड़ी रायपुर से बलौदा बाजार की ओर जा रही थी. इस घटना में कुल मिलाकर अब तक 13 लोगों के मौत की खबर है. देर रात सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही रायपुर के मेकाहारा में इलाज के लिए लाया गया. वही इस मामले में ट्रेलर को पुलिस ने जप्त करने के साथ ही ट्रेलर के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है: कीर्तन राठौर, एडिशनल एसपी, रायपुर ग्रामीण
मैकाहारा में सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. 2 लोगों की हालत गंभीर थी जिन्हें रायपुर के डीकेएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया है: संतोष सोनकर, अधीक्षक,रायपुर मेकाहारा
भूपेश बघेल ने जताई चिंता:पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर चिंता जाहिर की है. बघेल ने राज्य सरकार से लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए व्यवस्था बनाने को कहा है. पूर्व सीएम ने हादसे में मारे गए लोगों को तत्काल राहत राशि भी देने की मांग की है.
हादसे में इन लोगों की गई जान
एकलव्य साहू उम्र 6 साल, ग्राम, मोहंदी.
कुमारी भूमि उम्र 4 साल, ग्राम,आनंदगांव.
गीता साहू, ग्राम मोहंदी.
उमंग साहू उम्र 1 साल.
प्रभा साहू, ग्राम मोहंदी.
नंदिनी साहू, ग्राम मोहंदी.
टिकेश्वरी साहू, ग्राम मोहंदी.
कृति साहू, ग्राम चटोद.
टिकेश्वरी साहू, ग्राम मनहोरा.
कुंती साहू, ग्राम चटोद.
वर्षा साहू उम्र 27 साल, बेरला.
राजबति साहू उम्र 60 साल, नगपुरा, मंदिरहसौद.
कुमारी महिमा साहू उम्र 18 साल, खमतराई, रायपुर
घायलों के नाम
बीरझर साहू उम्र 60 साल.
पुष्पा साहू उम्र 37 साल.
इंदु साहू उम्र 18 साल.
देवकी वर्मा उम्र 45 साल.
कीर्ति साहू उम्र 47 साल.
हर्षित साहू उम्र 8 साल.
निर्मला साहू उम्र 40 साल.
हिना साहू उम्र 11 साल.
भानुमति साहू उम्र 50 साल.
भव्य साहू उम्र 3 साल.
पुष्पेंद्र साहू उम्र 10 साल.
अनुराधा साहू उम्र 16 साल.
मनीष साहू उम्र 24 साल.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय: पिछले महीने ही केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (भारत एनसीएपी) की तर्ज पर ट्रकों और वाणिज्यिक वाहनों के लिए सुरक्षा मूल्यांकन रेटिंग शुरू करने की योजना बना रहा है, जो देश की अपनी चार पहिया स्टार रेटिंग प्रणाली है. इसका उद्देश्य निर्माताओं को उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे वाहन सुरक्षित बन सकें. इसी तरह सरकार पहले से ही देश में बैटरी से चलने वाले ई रिक्शा के लिए मानकों और सुरक्षा मूल्यांकन प्रणाली पर काम कर रही है, क्योंकि वे सुरक्षा मुद्दों से ग्रस्त हैं. ई-रिक्शा में सुरक्षा सुधार से उनकी सुरक्षा में सुधार होगा.