उधमसिंहनगर। जिले के सितारगंज में सोमवार की शाम एक स्कूली बस और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक छात्रा और महिला की मौत हो गई। वहीं 20 से अधिक छात्राएं घायल है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।
बता दें कि बाल दिवस पर यह स्कूली छात्राएं और 7 शिक्षक सहित 58 लोग सवार होकर पिकनिक मनाने नानकमत्ता गए हुए थे। शाम को वहां से वे सभी बस में सवार होकर वापस लौट रहे थे। तभी सितारगंज के पास और बस और ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बस पलट गई।
सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच घायल छात्राओं को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक महिला और एक छात्रा की मौत हुई है। वहीं 20 से 25 बच्चे घायल हो गए। मृतिकों में छात्रा ज्योत्सना निवासी आजाद नगर सुभाष कॉलोनी और शिक्षिका लता गंगवार है।