
कोरबा : पाली थाना अंतर्गत ग्राम जमनीमुड़ा (बाँधाखार ) निवासी जीवन गोंड 45 जो की रोज़ की तरह राज़ मिस्त्री का कार्य करने दीपका की ओर जा रहा था वही दीपका की ओर से तेज़ गति से आ रही पिकप वाहन का टायर फट जाने के कारण चालक पिकप की नियंत्रण खो दिया और जीवन गोड को वाहन ने घसीटते हुए सड़क के नीचे ले गया जिससे साइकल सवार की मौत हो गयी. क्षेत्र में हो रहे लगातार घटना दुर्घटना से ग्रामीणों में आक्रोश दीपका पाली मुख्य मार्ग जाम
रिपोर्टर अभिषेक तिवारी टीवी 36 हिंदुस्तान