रायपुर। ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में रविवार को ब्लॉक लिया गया है। लखना-हरिशंकर रोड और तुरकेला रोड-कांतब के बीच पुल का पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक इस विकास कार्य के कारण रविवार को 4 घंटे का ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके कारण गाड़ी संख्या 08527 (रायपुर-विशाखापट्नम) और 08528 (विशाखापट्नम-रायपुर) रद्द रहेगी।