गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही/ जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आज करोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोक-थाम की आवश्यकता को देखते हुए मितानीन सुपरवाइजर , विकासखण्ड समन्वयक को कोविड सैपल लेने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है । इस प्रशिक्षण अन्तर्गत मितानीन सुपरवाइजर, विकासखण्ड समन्वयक को कोविड एंटीजन, आरटीपीसीआर एवं ट्रूनाट सैपल जांच लेने के लिए आज कोविड प्रोटोकल के तहत् प्रशिक्षण दिया गया है । इसके साथ ही मितानीनो को गांव मे बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी इत्यादि रखते हुवे कार्य करने के निर्देश दिये गए है। इस प्रशिक्षण के बाद इनके द्वारा कोविड सैपल लेने का कार्य सुचारू रूप से किया जायेगा । यह प्रशिक्षण जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर एस.के. सिन्हा के दिशा निर्देशन में विकास खण्ड के लेब टेक्नीशीयन द्वारा दिया गया है।