
विनोद गुप्ता बलरामपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट
बलरामपुर 23 मार्च 2022/ जल जीवन मिशन योजनातंर्गत ग्रामीण परिवारों को घरेलु नल कनेक्शन से जल उपलब्ध कराने एवं योजनाओं के बेहतर संचालन हेतु ग्राम पंचायत से इलेक्ट्रीशियन, पलम्बर, हेल्पर, ऑपरेटरों को प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत रघुनाथनगर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 09 ग्राम पंचायतों के कुल 40 प्रतिभागी शामिल हुए।

जल जीवन मिशन योजनांतर्गत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्रामीण परिवारों को घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय किया जाना है। जिले में ग्रामीण स्तर पर नल जल योजनाओं का कार्यपूर्ण व प्रगतिरत है। योजनाओं के सफल संचालन हेतु क्षेत्र के युवाओं को मास्टर ट्रेनरों द्वारा इलेक्ट्रीशियन, पलम्बर, हेल्पर, ऑपरेटरों को प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में कार्य एवं खमियों के सुधार के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है। ग्राम पंचायत रघुनाथनगर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्री अनिल जायसवाल, ग्राम के सरपंच श्री विष्णु बिहारी, परियोजना समन्वयक श्री हेमनाथ साहू, श्री उत्तममिस्त्री, सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।