जयपुर। राजस्थान में 24 IPS अधिकारी फिर बदले गए। ट्रांसफर आदेश में एक दर्जन जिलों के एसपी शामिल है। बता दें कि 6 दिन पहले ही भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों की नवीन तबादला सूची जारी की गई थी। कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची में 65 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। अजमेर, सीकर, भीलवाड़ा, ब्यावर, जालोर, पाली सहित कई जिलों के पुलिस कप्तान भी बदल दिए गए थे। सूची के अनुसार, प्रीति चंद्रा को डीआईजी आरएएसी से हटाकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात एवं प्रशासन, जयपुर आयुक्तालय में लगाया गया था।
