
बेंगलुरु। :कर्नाटक के बेंगलुरु से आयी एक सनसनीखेज घटना में दिल्ली के रहने वाले राष्ट्रीय स्तर के 4 तैराकों पर एक प्राइवेट अस्पताल की नर्स के साथ गैंगरेप का आरोप लगा है। जिसके बाद उन्हें बेंगलुरु के संजय नगर थाने की पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पीड़िता ने मंगलवार को ही इन तैराकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म की वारदात 24 मार्च को हुई थी। 22 वर्षीय युवती ने कहा कि आरोपियों में से एक रजत से उसकी एक डेटिंग ऐप पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों ने मोबाइल नंबर शेयर किए और हमेशा बात होती रहती थी।
पीड़िता ने कहा कि रजत ने उसे एक होटल में डिनर के लिए बुलाया था। जहां उसे अपने रूम पर ले गया, जहां उसके तीन साथी भी रहते थे। पीड़िता ने कहा कि वह जब रजत के साथ कमरे पर पहुंची तो चारों तैराकों ने उसके साथ गैंगरेप किया । चारों आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के करीब है और उनकी पहचान रजत, शिव राणा, देव सरोहा और योगेश कुमार के तौर पर हुई है।
चारों तैराक बेंगलुरु में ले रहे थे ट्रेनिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये चारों तैराक बेंगलुरु में ट्रेनिंग ले रहे थे। केस दर्ज किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।
पीड़ित नर्स पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। पीड़िता ने कहा कि गैंगरेप की वारदात के बाद चारों युवकों ने उसकी पिटाई भी की थी। नर्स ने बताया कि उसने सुबह के वक्त अपने दोस्तों को कॉल किया, जो वहां पहुंचे और उसे बचाकर ले गए।