
कोरबा : बालको सड़क दुर्घटना के बाद दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। बाइक सवार तीन युवक खड़ी ट्रक से जा भिड़े रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है बाइक ट्रक के चेचिस में फस गयो। खून से लथ पथ युवक सड़क के बीच बेहोश पड़े रहे,तस्वीर देखकर प्रत्यक्षदर्शी भी सन्न रह गए। स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा एक की मृत्यु दो की हालत गंभीर बताई जा रही।
बालको निवासी अजय कुमार, साधु राम और दीपक एक बाइक में सवार होकर शादी का निमंत्रण देने घर से नकटीखार गए थे। कार्ड देकर तीनों बालको रिंग रोड से लौट रहे थे, रिसदा चौक के समीप चालक का बाइक से नियंत्रण खो गया। किनारे खड़ी ट्रक के पिछले हिस्से में बाइक जा टकराई। रफ्तार तेज थी बाइक ट्रक के चेचिस में जा धसी। ट्रक की ट्रॉली से टकराने सिर और सीने में गहरी चोटे आई खून से लथपथ तीनों दोस्त सड़क पर बेसुद पड़े रहे। इस हृदय विदारक घटना देखा दर्शक स्तब्ध रह गए। घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंच स्थानीयों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अक्रोशित स्थानीय लोगो ने घटना स्थल पर चक्काजाम कर सड़क पर धरने में बैठ बालको प्रबंधन के ख़िलाफ़ नारेबाजी की। बालको संयत्र से निकलने वाले ट्रको के चालक मनमानी बेतरतीब ढंग से वाहन कही भी खड़ा कर देते है। शिकायत करने के बाद भी बालको के अधिकारीयों पर कोई कार्रवाई नही होती। जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहे है।