Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. हादसे में पिता और मासूम बेटी सहित तीन की मौत हो गई. वही मां-बेटे की हालत गंभीर है. बाइक में पांच लोग सवार होकर जा रहे थे. तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गए. गुरसिया-जटगा मार्ग पर ग्राम सलिहांभाठा के पास हादसा हुआ. एक बच्ची सहित तीन लोगों ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. बाइक से ससुराल जा रहा था.
विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम खुज्जीपारा बाला का रहने वाला राजा मरपच्ची उम्र 27 वर्ष अपनी पत्नी कौशिल्या बाई उम्र 25 साल, पुत्री सोनिया उम्र छह साल, ढाई साल के पुत्र सुमित और अपने रिश्ते के भाई कुष्ण कुमार गोंड़ उम्र 24 साल के साथ बाइक से अपने ससुराल जा रहा था. गुरसिया-जटगा मार्ग पर ग्राम सलिहांभाठा के पास सामने से आ रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दिया. सभी सड़क पर गिर गए. सिर में गंभीर चोटें आई.
घटनास्थल पर तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें राजा मरपच्ची, सोनिया और कृष्ण कुमार गोंड़ शामिल है. घटना में कौशिल्या और उसके मासूम पुत्र सुमित को गंभीर चोटें आई है. दोनों को एम्बुलेंस से पोड़ी उपरोड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. बाइक पर राजा मरपच्ची अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रिश्ते में भाई कृष्ण कुमार को बैठाकर अपने ससुराल एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. पुलिस ने बांगो थाना में केस दर्ज किया है.