नई दिल्ली। झारखंड के सरायकेला में दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। एक ट्रक ने तीन बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। तीनों युवक फुटबॉल खेल कर लौट रहे थे।
सरायकेला थानाक्षेत्र के इंचार्ज मनोहर कुमार ने बताया कि रविवार को सरायकेला-कंद्रा रोड पर हादसा हुआ। शाम को तीन युवक फुटबॉल खेल कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान जीवनपुर और कोलबीरा गांव के बीच तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी। ट्रक की चपेट में आने के बाद तीनों युवक ट्रक के साथ कुछ दूर तक घसीटते चले गए। मृतकों की पहचान कोलाबीरा के केंदुडीह निवासी जीतराय टुडू (28), राजनगर के टिकू टुडू और बिकानी के लेदम सोरेन के रूप में की गई। वे सरमाली में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट खेलकर अपने घर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार मृतकों में शामिल एक युवक का शव ट्रक के चक्के में फंस गया। जिसे काफी मशक्क्त के बाद निकाला गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।