रायपुर : छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है। कड़ी सुरक्षा में मतगणना चल रही है। दिन चढ़ने के साथ ही ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि छत्तीसगढ़ का ताज किसके सिर सजेगा।
रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों में पोस्टल बैलेट के अब तक आए रुझान में भाजपा पांच सीटों में आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस केवल दो सीटों में आगे है. रायपुर जिले के 7 विधानसभा में कौन कहां आगे
रायपुर पश्चिम – भाजपा आगे
रायपुर उत्तर – भाजपा आगे
रायपुर दक्षिण – भाजपा आगे
रायपुर ग्रामीण – कांग्रेस आगे
धरसींवा – भाजपा आगे
आरंग – कांग्रेस आगे अभनपुर – भाजपा आगे