कोरबा उरगा – अविभाजित मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर के बेटे बहु और ४ साल की पोती की जघन्य हत्या को पुलिस ने चाँद घंटो में ही सुलझा लिया है पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने पत्रकार वार्ता मामले का खुलास करते हुए बताया की आर्थिक लेनदेन के कारण मृतक हरीश कंवर,पत्नी और बेटी की हत्या उसी के सगे भाई हरभजन और उसकी बीबी धनकुंवर ने योजना बढ़ ढंग से अपने साले के माध्यम से पुरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया उन्होंने आगे बताया की सुबह हरभजन जब अपने परिवार के साथ मॉर्निंग वाक् में निकला तभी धनकुंवर ने अपने भाई परमेश्वर को मेसेज कर इसकी सूचना देदी थी तभी मात्र चार मिनट के अंतराल में दो लड़के घर में प्रवेश किये और हरीश कंवर सहित पत्नी और बच्चे को मौत के घाट उतार दिया
इसी बिच झुना झटकी में परमेशवर को छोटे आयी थी और वह करतला के एक अस्पाताल में इलाज करवा रहा था पुलिस की इसकी सुचना मिलने पर पुलिस ने परमेश्वर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तब उसने अपना जुर्म काबुल कर लिया पुलिस ने उसके बताये जगह से जले हुए कपडे और हत्या में पर्योक्त हथियार को जप्त कर हत्या में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमे मृतक हरीश कंवर का बड़ा भाई हरभजन कंवर पत्नी धनकुंवर नाबालिक बेटी सहित हत्या को अंजाम देने वाले हरभजन के बड़े भाई के साले परमेश्वर एवं उसका साथी रामप्रसाद मन्नेवार को गिरफ्तार कर लिया गया है
ट्रिपल हत्या के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार जिसमें मृतक का सगा भाई और भाभी शामिल है ।